REET Result Will Not Come Before December By Adding The Students, Internship Will Start From Tomorrow And Will Run Till NovemberREET के रिजल्ट में लगेगा समय: D.El.Ed. के स्टूडेंट्स को जोड़ने से दिसंबर से पहले नहीं आएगा रिजल्ट, कल से शुरू होगी इंटर्नशिप तो नवंबर तक चलेगीप्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय।शिक्षा विभाग ने REET (राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन टेस्ट) की परीक्षा में D.El.Ed. की फर्स्ट इयर की परीक्षा जनवरी-फरवरी 21 में हुई थी, जिसका रिजल्ट जून में घोषित हुआ। हालात ये है कि वो रिजल्ट आज भी आधा अधूरा ही है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स है, जिनके रिजल्ट अब तक घोषित नहीं हुए। जिनका रिजल्ट घोषित हो गया, उनकी मार्कशीट भी अब तक जारी नहीं हुई। कुछ अंक तो अभी पंद्रह जुलाई तक ही जमा हुए हैं।इंटर्नशिप भी संकट मेंपिछले दिनों इंटर्नशिप का शेड्यूल तो जारी हो गया, लेकिन स्कूल बंद है। ऐसे में इंटर्नशिप कैसे होगी? के स्टूडेंट्स भी सपने देख रहे हैं। इन दोनों के लिए शिक्षा विभाग को REET के रिजल्ट में ही विलम्ब करना होगा। ऐसे में स्कूलों में चल रही मांग भी पूरी नहीं होगी। कहा जा सकता है कि इस बार REET से चयनित टीचर्स अगले सत्र में ही स्कूल में नजर आएंगे।सरकार सिर्फ सपने दिखा रहीप्रिंसिपल एसोसिएशन ऑफ कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन के नेशनल एक्जिक्यूटिव मेम्बर शशिकांत त्रिवेदी का कहना है कि सरकार REET में D.El.Ed. के स्टूडेंट्स को शामिल होने का सपना दिखा रही है। अगर यह सपना पूरा करना है तो REET दे रहे लाखों बेरोजगारों को कम से कम दिसंबर तक रिजल्ट का इंतजार करना होगा।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 06:20 UTC