RBSE दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी: 95.63 प्रतिशत रहा सीकर का रिजल्ट ,छात्रा सलोनी के 99 प्रतिशत अंक - News Summed Up

RBSE दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी: 95.63 प्रतिशत रहा सीकर का रिजल्ट ,छात्रा सलोनी के 99 प्रतिशत अंक


Hindi NewsLocalRajasthanSikar10th Board Result Will Be Released At One O'clock, Dainik Bhaskar App Will Publish Photo Of ToppersRBSE दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी: 95.63 प्रतिशत रहा सीकर का रिजल्ट ,छात्रा सलोनी के 99 प्रतिशत अंकसीकर एक घंटा पहलेकॉपी लिंकसीकर के टैगोर स्कूल की छात्रा सलोनी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर जिले के हजारों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीकर जिले का रिजल्ट इस बार प्रतिशत रहा है। जिले में कुल 44470 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।परीक्षा में इस बार 26574 लड़के और 20987 लड़कियां यानि कुल 47561 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें से 26072 लड़के और 20743 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुए। बात करें यदि लड़कों की तो 14170 लड़के फर्स्ट, 8214 सेकंड,2444 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। जबकि 7 लड़के केवल पास हुए हैं। इस तरह से परीक्षा में कुल 24835 लड़के पास हुए। लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत 95.26 प्रतिशत रहा। वहीं 12653 लड़कियां फर्स्ट , 5916 सेकंड और 1365 लड़कियां थर्ड डिवीजन से पास हुई है। जबकि 1 लड़की केवल पास हुई है। इस तरह 19935 लड़कियां परीक्षा में पास हुई है। जिनका रिजल्ट प्रतिशत 96.10 प्रतिशत रहा है। राजस्थान में सीकर जिले रिजल्ट के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है।पिछले साल 91.36 %रहा था रिजल्ट पिछले साल कक्षा 10 वीं का रिजल्ट 91.36 प्रतिशत रहा था। जबकि साल 2021 में सभी स्टूडेंट्स प्रमोट हुए थे। इससे पहले 2020 में 87.64, 2019 में 87.72 , 2018 में86.88 , 2017 में 86.27 , 2016 में 84.88 , 2015 में 86 प्रतिशत रहा था।सीकर के रहने वाले रौनक सोनी ने 93.33% अंक हासिल किए हैं।सीकर निवासी पल्ल्वी यादव ने 93.17% अंक हासिल किए है।सीकर निवासी चंचल सोनी ने 94.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर निवासी अंशुल वर्मा ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी कृष्णा शर्मा ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर निवासी आशीष खिलेरी ने 94.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर निवासी आशीष कुमावत ने 91.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर निवासी प्रियांशी कुमावत ने ने 91.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के नीमकाथाना इलाके के चला गांव निवासी प्रांजल चौधरी ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर निवासी प्रसन्न ने 93.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के फतेहपुर निवासी तनीषा ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।झीगर छोटी के रहने वाले ललित ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के कुलदीप खोखर ने 91.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के सचिन शेषमा ने 94.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के फतेहपुर निवासी आदित्य ने 92.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के कैलाश चंद्र यादव ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर निवासी सिमरन यादव ने 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।मोजिका होम्स सीकर में रहने वाली छात्रा साक्षी पूनिया के 97.83%अंक हासिल किए है।सीकर के कैलाश ने 90.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले आदित्य सिंह ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर की रहने वाली निशा चौधरी ने 93.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के रींगस इलाके की रहने वाली राजश्री बेनीवाल ने 92.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के नीमकाथाना इलाके के रहने वाले निकुंज जोशी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के मनीष कासवान ने 90.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के टैगोर स्कूल की छात्रा सलोनी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर की तनीषा कश्यप ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के खाटूश्यामजी क्षेत्र की रहने वाली अंजू चौधरी ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अंजू के ताऊ बाबूलाल चौधरी का कहना है कि अंजू भविष्य में सिविल सर्विसेज क्षेत्र में काम करना चाहती है।सीकर के बठोठ क्षेत्र की रहने वाली काजल चौधरी ने 9683 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। काजल का कहना है कि वह अपने पिता हेमंत की तरह आर्मी में जाना चाहती है।सीकर के केशवानंद स्कूल केसुरेन्द्र बिश्नोई ने 96, कुलदीप चारण ने 93.83 व निहारिका शर्मा 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।नवजीवन साइंस स्कूल सीकर के अंशु ने 97.67 प्रतिशत, नेहा 97.50 प्रतिशत, इमरान 96.17 प्रतिशत, नवीन यादव 95.83 प्रतिशत, दिव्यांशी मीणा 95.83 प्रतिशत, गुनगुन राठौड़ 95.83 प्रतिशत, दिव्यांश तेतरवाल 95.67 प्रतिशत, आजाद सिंह 95.50 प्रतिशत, दिव्यांशु यादव 95.50 प्रतिशत, अमन चौधरी 95.17 प्रतिशत, अंकित कुमार 95.00 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर की केवीएम स्कूल की पलक भामू ने 97.33 प्रतिशत, कुमकुम ने 97.17 प्रतिशत तथा अभिषेक ने 97% अंक प्राप्त किए।सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके के रहने वाले सुमित रॉयल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के फतेहपुर शेखवाटी निवासी विशाल भोजक ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के कुंदन सिंह शेखावत ने 94.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर की शेखावाटी स्कूल लोसल की छात्रा बबीता ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के नेछवा इलाके की रहने वाली पलक ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पलक के पिता नहीं है। मां ने ही उसे खेती करके उसे पढ़ाया है।सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके की रहने वाली शृष्टि जांगिड़ ने 91.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर की दीपिका मुवाल ने 90.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर निवासी राहुल ने 91.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के चंद्र प्रकाश सैनी ने 94.33 प्रतिशत अंक हासिल किए है |सीकर के नीमकाथाना इलाके के रहने वाले हितेश ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है।सीकर के दांतारामगढ़ इलाके की रहने वाले संचिता अटल ने 93.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के दांतारामगढ़ इलाके की रहने वाली जिया दायमा ने 90.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सीकर के कुशलपुरा निवासी राजकुमारी सेन ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। राजकुमारी के पिता ड्राइवरी का काम कर


Source: Dainik Bhaskar June 02, 2023 13:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */