2 ट्रेनें रद्द और 2 आंशिक रूप से कैंसल ये 2 ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह से रद्द डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर को रद्द रहेगी। अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी को रद्द रहेगी। ये 2 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द 1- नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट हो जाएगी। 2- इसी तरह 2 जनवरी को अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) नई दिल्ली से ही शुरू होगी।इस 4 ट्रेनों का बदला रास्ता 1- मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस (02903) स्पेशल ट्रेन का 30 दिसंबर को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी। 2- अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02904) स्पेशल ट्रेन का 31 दिसंबर को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी। 3- बैंड्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन का 31 दिसंबर को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी। 4- अमृतसर-बैंड्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन का 31 दिसंबर को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।नए साल से शुरू होगी ये ट्रेन भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए फैसला किया है नए साल से नई दिल्ली और कटरा के बीच में चलने वाली ट्रेन को फिर से शुरू किया जाएगा। 1 जनवरी से नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22439/22440) को दोनों ही तरफ से फिर से शुरू करने को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
Source: Navbharat Times December 30, 2020 14:03 UTC