Punjab Bye Election Live: मतदान ने पकड़ी रफ्तार, दोपहर 1 बजे तक जलालाबाद में 44.30% फगवाड़ा में 28.5% वोटिंग - News Summed Up

Punjab Bye Election Live: मतदान ने पकड़ी रफ्तार, दोपहर 1 बजे तक जलालाबाद में 44.30% फगवाड़ा में 28.5% वोटिंग


Punjab Bye Election Live: मतदान ने पकड़ी रफ्तार, दोपहर 1 बजे तक जलालाबाद में 44.30% फगवाड़ा में 28.5% वोटिंगफगवाड़ा, जेएनएन। पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चारों हलकों के 7.68 लाख मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। 40 बूथ अतिसंवेदनशील हैं, जिनमें दाखा हलके में सबसे ज्यादा हैं। दोपहर 1 बजे तक फगवाड़ा में 28.31, दाखा में 39.19 फीसद वोटिंग हो चुकी है। जलालाबाद में 239 बूथों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई और दोपहर 1 बजे तक कुल 44.30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। मुकेरियां में 36.94 फीसद मतदान हो चुका है।जलालाबाद के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे स्थानीय लोग।जलालाबाद में मतदान के बाद अकाली-भाजपा के सांझे उमीदवार डॉ. राज सिंह।जलालाबाद उपचुनाव में वोट डालने के बाद अंगुली दिखाते हुए आप उमीदवार महिंदर कचुरा।जलालाबाद के बूथ नंबर 17 पर जांच करने पहुंचे डीएसपी जसपाल सिंह।बूथ नंबर 22 पर बिना पूछताछ जा रहे थे लोग, शिअद उम्मीदवार ने जताया रोषजलालाबाद उपचुनाव को लेकर दोपहर करीब 12 बजे अकाली- भाजपा उमीदवार डॉ. राज सिंह बूथ पर पहुंचे और बिना पूछताछ के बूथ के अंदर घुसे लोगों की मौजूदगी पर रोष जताया। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि बूथों के अंदर घुसकर शरेआम पैसा बांटा जा रहा है। कांग्रेस सरकार होने कारण प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बाद में पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और भीड़ तितर-बितर किया।जलालाबाद के एक बूथ पर गैरजरूरी व्यक्तियों की मौजूदगी को लेकर रोष जताते हुए अकाली-भाजपा प्रत्याशी डॉ. राज सिंह।मुकेरियां में प्रमुख प्रत्याशियों ने डाला वोटमुकेरियां विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला अकाली-भाजपा के जंगी लाल महाजन, कांग्रेस की इंदूबाला और आम आदमी पार्टी के प्रो. जीएस मुल्तानी के बीच है। तीनों प्रत्याशियों ने सुबह मतदान कर अपने समर्थकों को प्रोत्साहित भी किया।सोमवार सुबह मुकेरियां के एक पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार।विधानसभा हलका मुकेरियां में 201021 मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 95865 महिला मतदाता हैं और 105147 पुरुष मतदाता हैं जबकि 9 मतदाता थर्ड जेंडर हैं। इसमें 5178 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं।मुकेरियां में मतदान करके बाहर आते हुए भाजपा प्रत्याशी जंगी लाल महाजन व परिवार।मुकेरियां में परिवार सहित मतदान करने के बाद अंगुली दिखाते हुए आप प्रत्याशी प्रो.


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 05:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */