Punjab bypoll results 2024 live: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब नतीजों आ चुके हैं। चार में से तीन सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गई हैं तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। गिद्दड़बाहा से हरदीप डिंपी ढिल्लों, चब्बेवाल से इशांक चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और बरनाला से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने बाजी मारी है।Punjab Upchunav Result Live: पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे। आज यानी शनिवार को इन चारों सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2157 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। चब्बेवाल से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इशांक चब्बेवाल भी चुनाव जीत गए हैं। डेरा बाबा नानक सीट से आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने भी जीत दर्ज कर ली है और गिद्दड़बाहा से भी आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने बाजी मार ली है। डिंपी ढिल्लों 21,801 मतों से चुनाव जीते हैं।पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो चार में से तीन सीटें कांग्रेस के पास जबकि एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी। गिद्दड़बाहा कांग्रेस तो डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला सीट आम आदमी पार्टी के पास थी।भाजपा ने गिद्दड़बाहा से मनप्रीत बादल, बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों, डेरा बाबा नानक सीट से रविकरण कहलों और चब्बेवाल से सोहन ठंडल को टिकट दिया है। कांग्रेस ने डेरा बाबा नानक से कांग्रेस ने जतिंदर कौर, चब्बेवाल से रनजीत कुमार, गिद्दड़बाहा से अमृता वड़िंग, बरनाला से कुलदीप कुमार ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल से इशांक चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों , डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा और बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल और को मैदान में उतारा है।
Source: NDTV November 23, 2024 01:29 UTC