भास्कर न्यूज, पुणे। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित व्यापारी नेता, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के संस्थापक और दिल्ली के चांदनीचौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पुणे मर्चेंट्स चैंबर का दौरा किया। व्यापारियों ने प्रमुख समस्याओं को उनके समक्ष रखा। व्यापारियों ने एफएसएसएआई कानून की दंडात्मक कार्रवाई के प्रावधानों पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने बताया कि यदि ग्राहक के पास लाइसेंस नहीं होता, तो विक्रेता पर जुर्माना लगाया जाता है, जो पूरी तरह अनुचित है। इस पुराने कानून में तत्काल सुधार की मांग की गई। व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि राष्ट्रीय बाजार समिति नीति को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे और पारंपरिक व्यापार की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाए। खंडेलवाल ने कहा कि यदि संबंधित कानूनों और मुद्दों के दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं, तो वे केंद्रीय मंत्रियों के साथ व्यापारियों की बैठक आयोजित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पुणे मर्चेंट्स चैंबर के प्रतिनिधियों की मुलाकात करवाने का भी आश्वासन दिया।-प्रगति मैदान में 'स्वदेशी प्रदर्शनी'पुणे मर्चेंट्स चैंबर, महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति और विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार की नीतियों और कानूनों से उत्पन्न हो रही बाधाओं पर विस्तार से चर्चा की। खंडेलवाल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वदेशी' अभियान के तहत नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्वदेशी उत्पादों की एक विशाल प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें देशभर के व्यापारियों को स्टॉल लगाने का अवसर मिलेगा और लगभग 10 लाख लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने इस आयोजन के लिए महाराष्ट्र के व्यापारियों से सहयोग की अपील की। चैंबर के अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया और अन्य पदाधिकारियों ने खंडेलवाल का स्वागत किया।
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 09:38 UTC