Pune City News: वेश्यावृत्ति में लिप्त सांगवी के दो स्पा और हिंजवड़ी का एक लॉज सील - News Summed Up

Pune City News: वेश्यावृत्ति में लिप्त सांगवी के दो स्पा और हिंजवड़ी का एक लॉज सील


भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सांगवी के दो स्पा सेंटर और हिंजवड़ी क्षेत्र के एक लॉज में वेश्यावृत्ति संचालित होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे ने इन तीनों केंद्रों को एक वर्ष के लिए सील करने के आदेश जारी किए हैं। पिछले तीन वर्षों में ऐसे कुल 26 प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समाजविरोधी और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष (एएचटीयू) को सांगवी के गांगर्डे नगर में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर गौरी निलेश शर्मा और वेंकटेश कोदंडबानी को गिरफ्तार किया।-स्कूलों और धार्मिक स्थलों के निकट स्थित थेदूसरी कार्रवाई पिंपले सौदागर स्थित ऑरा थाई स्पा में की गई, जहां से अभिजीत लॉरेंस को गिरफ्तार किया गया। तीसरी कार्रवाई हिंजवड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के विनोदे वस्ती स्थित अतिथि लॉजिंग एंड बोर्डिंग में हुई, जहां पुलिस ने प्रवीण बलिराम असटकर, युवराज राजेंद्र पाटील और राहुल चव्हाण उर्फ अमित को हिरासत में लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों केंद्र स्कूलों और धार्मिक स्थलों के निकट स्थित थे, जिससे स्थानीय सामाजिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। इस गंभीर बाबत को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने विस्तृत रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे ने संबंधित संपत्तियों को एक साल के लिए सील करने के आदेश दिए। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले तीन वर्षों में कुल 26 प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। इनमें वर्ष 2023 में 12, 2024 में 16 और 2025 में 8 प्रतिष्ठान शामिल हैं। अब तक सील किए गए प्रतिष्ठानों में 16 स्पा सेंटर, 8 लॉज और 2 आवासीय फ्लैट शामिल हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 03, 2026 15:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */