भास्कर न्यूज, पुणे। शौर्य दिवस के अवसर पर पेरणेफाटा स्थित ऐतिहासिक विजयस्तंभ पर अभिवादन करने के लिए भीम सैनिकों का सैलाब उमड़ पड़ा। 31 दिसंबर की आधी रात से लोगों के जुटने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो वह गुरवार देर रात तक चलता रहा। इस समय श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार की ओर से प्रबंध किए गए थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।-चुनाव फ्रेंच राज पद्धति से हो रहे हैंडॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पौत्र आनंदराज आंबेडकर ने अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि चुनावों में अपराधियों को टिकट दिए जा रहे हैं और खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। जिससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था बदलती नजर आ रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि अब चुनाव फ्रेंच राज पद्धति से हो रहे हैं। गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी दल में पूरी संतुष्टि नहीं है। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) के महासंचालक सुनील वारे, जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी, सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटिल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।-मोबाइल सर्विलांस वैन के जरिए कड़ी निगरानीकानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुणे शहर पुलिस ने अत्याधुनिक ‘दृष्टि’ मोबाइल सर्विलांस वैन के जरिए कड़ी और चौतरफा निगरानी रखी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हाईटेक ‘दृष्टि’ वैन में कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ी ऑडियो-वीडियो कम्युनिकेशन प्रणाली, 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने वाली आधुनिक तकनीक उपलब्ध है। इसके साथ ही एआई आधारित कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, रियल-टाइम डेटा ट्रांसफर, ड्रोन कैमरे और नाइट विजन तकनीक के कारण भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी और त्वरित कार्रवाई संभव हो सकी।- शौर्य दिन पर 20 हजार अनुयायियों के लिए भोजन, समाजप्रबोधन व चिकित्सा सेवाभीमा कोरेगांव में संविधान ग्रुप और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में भोजन, समाजप्रबोधन और चिकित्सा सेवा से जुड़े विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजकों की ओर से प्रबोधन भवन, टोल नाका परिसर में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक लगभग 20 हजार नागरिकों के लिए नि:शुल्क भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही सभा, समाजप्रबोधनपर कार्यक्रम, भीम गीतों का गायन तथा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। पुणे जिला परिषद द्वारा शौचालय, पीने का पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। सभी विभागों के समन्वय से यह उपक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, ऐसी जानकारी आयोजकों ने दी। इस अवसर पर संविधान ग्रुप और रिपब्लिकन पार्टी (आई) के राज्य व जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Source: Dainik Bhaskar January 02, 2026 10:59 UTC