Pune City News: राजभवन के सामने तेज रफ्तार कार ने एंबुलेंस को मारी टक्कर - News Summed Up

Pune City News: राजभवन के सामने तेज रफ्तार कार ने एंबुलेंस को मारी टक्कर


भास्कर न्यूज, पुणे। शहर में रविवार दोपहर राजभवन के सामने गणेशखिंड रोड पर तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस चालक की जान तो बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर के दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अत्यधिक तेज गति में थी और अचानक ओवरटेक करने की कोशिश में उसने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को जबरदस्त झटका लगा। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि औंध से शिवाजीनगर की ओर जाने वाला फ्लाईओवर शुरू होने के बाद से पूरे मार्ग पर वाहन बहुत तेज गति से दौड़ रहे हैं। गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों के अभाव में यह मार्ग दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है।पिछले महीने इसी मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ था, जब मालवाहक ट्रक यात्री ट्रेवल्स वाहन को टक्कर मारते हुए मेट्रो स्टेशन से जा टकराया था। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद अब तक ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग पर गति नियंत्रण, साइन बोर्ड, कैमरे और अन्य सुरक्षा उपाय तत्काल लागू किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे जानलेवा हादसों को रोका जा सके।


Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 08:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */