भास्कर न्यूज, पुणे। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को सफल उद्यमियों की यशोगाथाओं से प्रेरित करने और उन्हें उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ की ओर से संबद्ध महाविद्यालयों में ‘एसपीपीयू स्टार्टअप टॉक सीरीज़’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 1 से 28 फरवरी के दौरान आयोजित किया जा सकेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से आर्थिक अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा।विश्वविद्यालय के नवाचार, अनुसंधान एवं इन्क्यूबेशन केंद्र के निदेशक डॉ. देविदास गोल्हार ने इस संबंध में परिपत्रक जारी किया है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नवउद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके अंतर्गत राज्य में 50 हजार नए नवउद्यमी तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देश के प्रमुख स्टार्टअप शहरों में पुणे का महत्वपूर्ण स्थान है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नवाचार, उद्यमशीलता तथा अनुभव आधारित शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। इसी पृष्ठभूमि में छात्रों और उद्यमियों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने के लिए यह पहल की गई है। इस टॉक सीरीज़ के माध्यम से विद्यार्थियों को स्टार्टअप संस्कृति, नवाचार और उद्यमिता से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त होगा।इस उपक्रम के अंतर्गत प्रत्येक संबद्ध महाविद्यालय दो व्याख्यान आयोजित कर सकेगा। विश्वविद्यालय द्वारा प्रति व्याख्यान 7 हजार रुपये, यानी कुल 14 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा। व्याख्यान में कम से कम 100 विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उद्यमी अपने स्टार्टअप सफर, चुनौतियों, फंडिंग की योजना और नवाचार जैसे विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।यह उपक्रम सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ से संबद्ध पुणे, अहिल्यानगर और नाशिक जिलों के महाविद्यालयों में लागू किया जा सकेगा। गत वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा ‘स्टार्टअप ओलंपियाड’ का सफल आयोजन किया गया था। अब इस टॉक सीरीज़ के बाद विद्यार्थियों से स्टार्टअप से जुड़ी नवीन अवधारणाएं आमंत्रित की जाएंगी और चयनित विचारों को आगे के चरणों के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा, ऐसी जानकारी डॉ. देविदास गोल्हार ने दी।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2026 22:18 UTC