Pune City News: मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ - News Summed Up

Pune City News: मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ


भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड। मतगणना चुनाव प्रक्रिया का अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण चरण है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नियमों, तकनीकी पहलुओं और अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति समझकर कार्य करें, ऐसे निर्देश निर्वाचन निर्णय अधिकारी हनुमंत पाटिल ने दिए।पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2025-26 के अंतर्गत 16 जनवरी 2026 को होने वाली मतगणना की पृष्ठभूमि में निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय स्तर पर मतगणना हेतु नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। आकुर्डी प्राधिकरण स्थित ग. माडगूलकर सभागृह में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय-2 के अंतर्गत नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।अपने संबोधन में हनुमंत पाटिल ने मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता, सटीकता और अनुशासन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए, ईवीएम को संभालते समय पूरी सतर्कता बरती जाए तथा प्रत्येक चरण में निर्धारित कार्यप्रणाली के अनुसार ही कार्य किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही, त्रुटि या नियम उल्लंघन से बचने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।तीन सत्रों में संपन्न इस प्रशिक्षण में पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान और मतगणना के दिन की जाने वाली कार्यवाही पर तकनीकी एवं कानूनी जानकारी दी गई। इसमें ईवीएम, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की कनेक्टिविटी, मॉक पोल की प्रक्रिया, चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधान, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, डाक मतपत्र की प्रक्रिया, मतदान के विभिन्न चरण, चुनाव सामग्री की प्राप्ति-जांच, वितरण एवं स्वीकृति व्यवस्था, चिन्हित मतदाता सूची की जांच तथा मतदान यंत्रों की परीक्षण प्रक्रिया शामिल रही।इसके साथ ही मतदान केंद्रों की स्थापना, मतदान कक्ष की रचना, मतदान से पूर्व की तैयारियां, मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद की कार्यवाही, सुरक्षा व्यवस्था तथा मतदान व मतगणना पूर्ण होने के बाद की प्रक्रियाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई। मतदान अधिकारियों एवं मतदान केंद्राध्यक्षों के कर्तव्य-दायित्व, आकस्मिक परिस्थितियों में अपनाई जाने वाली कार्यवाही पर भी मार्गदर्शन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के संचालन का प्रत्यक्ष प्रात्यक्षिक भी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर चुनाव निरीक्षक सरिता नरके की उपस्थिति में समन्वय अधिकारी एवं कार्यकारी अभियंता हरविंदरसिंह बंसल, सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी रविंद्र कुलकर्णी, चंद्रकांत मुठाल, राजाराम सरगर, मुख्य प्रशिक्षक सतीश मेहेर, रामेश्वर पवार, नरेंद्र बंड सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 13:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */