Pune City News: भवानी पेठ और कसबा पेठ में मतदान मशीन व मतगणना व्यवस्था की आयुक्त ने की समीक्षा - News Summed Up

Pune City News: भवानी पेठ और कसबा पेठ में मतदान मशीन व मतगणना व्यवस्था की आयुक्त ने की समीक्षा


भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महानगरपालिका की आगामी सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 के मद्देनज़र आज भवानी पेठ और कसबा पेठ क्षेत्रों में मतदान मशीनों की तैयारी और मतगणना व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण पुणे महानगरपालिका आयुक्त नवल किशोर राम ने किया। भवानी पेठ स्थित सावित्रीबाई फुले प्रशाला तथा कसबा पेठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत न्यू इंग्लिश स्कूल, तिलक रोड में मतदान प्रक्रिया से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।निरीक्षण में मतदान मशीनों की जांच, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना केंद्रों की सुविधाएं, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन सुविधाओं की उपलब्धता तथा संपूर्ण चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान आयुक्त ने तकनीकी विशेषज्ञों से संवाद कर मशीनों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा उपायों की जानकारी भी प्राप्त की।आयुक्त नवल किशोर राम ने निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित रखी जाए, स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए तथा मतगणना प्रक्रिया निर्धारित समय में पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न हो। इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन, तकनीकी सुविधाएं और नियंत्रण कक्ष की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निर्भय वातावरण में और सभी नियमों के अनुसार संपन्न होनी चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित विभागों और यंत्रणाओं के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए।भवानी पेठ और कसबा पेठ क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने आवश्यक सुधारात्मक कदम और आगे की कार्यवाही के संबंध में मार्गदर्शन भी प्रदान किया।इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त (विशेष) ओमप्रकाश दिवटे, भवानी पेठ क्षेत्रीय कार्यालय के निर्वाचन निर्णय अधिकारी कल्याण पांढरे, उपायुक्त (चुनाव) प्रसाद काटकर, उपायुक्त अरविंद माली, उपायुक्त आशा राऊत, सहायक आयुक्त तिमया जागले तथा महाडिक उपस्थित थे।


Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 11:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */