Pune City News: प्रशांत जगताप ने दिया पार्टी से इस्तीफा - News Summed Up

Pune City News: प्रशांत जगताप ने दिया पार्टी से इस्तीफा


भास्कर न्यूज, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पुणे महापालिका भवन के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेतृत्व द्वारा अब तक दिए गए अवसरों के लिए आभार भी व्यक्त किया। साथ ही जगताप ने स्पष्ट किया है कि भले ही उन्होंने पार्टी छोड़ी है, लेकिन वे राजनीति नहीं छोड़ेंगे और आगामी पुणे मनपा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे।पुणे महापालिका चुनाव के लिए शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पार्टियां एक साथ आने की चर्चाएं चल रही है। हालांकि, शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप इस गंठबंधन के सख्त खिलाफ थे। इसको लेकर मंगलवार को उन्होंने सांसद सुप्रिया सुले समेत प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे के साथ मुंबई में चर्चा भी की थी। उसके बाद बुधवार को सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की राय जानी। मंगलवार और बुधवार को सांसद सुप्रिया सुले और प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे के साथ लंबी चर्चा करने के बाद जगताप ने अपना इस्तीफा ईमेल के जरिए शशिकांत शिंदे को भेज दिया।


Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 14:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */