Pune City News: पुरानी रंजिश में धारदार हथियार और रॉड से हिंसक हमला, तीन गंभीर घायल - News Summed Up

Pune City News: पुरानी रंजिश में धारदार हथियार और रॉड से हिंसक हमला, तीन गंभीर घायल


भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। मुलशी तालुका के नांदे (कृष्णानगर) परिसर में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने मिलकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर लात-घूंसों, रॉड और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 29 दिसंबर को शाम करीब 9 बजे गजानन कृपा बिल्डिंग, कृष्णानगर, नांदे में घटी। इस प्रकरण में शिकायतकर्ता सुरेंद्र महेश जोयशी (23) ने बावधन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी आशिष सुर्वे, उसके ससुर आप्पासाहेब शिंदे, सुजल सोलंकी और उसके 3 से 4 रिश्तेदारों ने आपसी मिलीभगत से सुरेंद्र, उसके काका और चचेरे भाई गौरव के साथ गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आप्पासाहेब शिंदे ने लोहे की रॉड से सुरेंद्र के काका पर हमला किया, जबकि आशिष सुर्वे ने अपने पास रखे धारदार हथियार से शिकायतकर्ता, उसके काका और चचेरे भाई गौरव के सिर और हाथों पर वार किए। इस हमले में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 22:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */