भास्कर न्यूज, पुणे। वाघोली क्षेत्र में पानी की अपार समस्या है। यहां सरकार की तरफ से पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। पूरे क्षेत्र को निजी टैंकर संचालकों के भरोसे रहना पड़ता है। पानी खरीदने को लेकर खर्च की सीमा गर्मियों में और बढ़ जाती है। सामान्य दिनों में ही ढाई हजार रु. अशोक पवार ने किया था। यह भूमिपूजन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुआ था। तब 30 महीने में इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन यह योजना कागजों से अब तक जमीन पर नहीं उतरी है और इसका एक मर्तबा फिर भूमिपूजन किया गया है।हर माह करोड़ों रुपए का खेलवाघोली क्षेत्र में 100 से ज्यादा टाउनशिप या कॉलोनियां हैं। सामान्य दिनों में यहां 700 से 800 रु. में टैंकर मिलता है लेकिन गर्मियों के दिनों में इसकी कीमत 1000 से 1200 रुपए हो जाती है। लोगों के मुताबिक यहां प्रतिदिन 20 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य का पानी सप्लाय होता है। टैंकर भी किसी न किसी पार्टी से जुड़े नेता के हैं जिससे कोई यहां टैंकर से पानी सप्लाय का विरोध नहीं करता है। इस पूरे मामले की जांच होने पर कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।हम पिछ्ले कई सालों से टैंकर के पानी पर ही निर्भर हैं। सोसायटी की चार बिल्डिंग की देख-रेख हमारी कमेटी कर रही है। इन चार बिल्डिंगों में अगर देखें तो 500 से 600 लोग रहते हैं। मेंटेनेंस में से हमें 2.5 लाख रु. का सिर्फ महीने में पानी खरीदना पड़ता है। वर्षों से पाइपलाइन के इंतजार में हैं ताकि हमारी जेब पर जो बोझ है वो थोड़ा कम हो और इन पैसों का इस्तेमाल अन्य कामों के लिए कर सकें।- सतनाम सिंग, अध्यक्ष न्याति एलानहमारी सोसायटी में 12 बिल्डिंग हैं। अभी के समय में प्रतिदिन 30 टैंकर पानी आ रहा है। लगभग 5 लाख रु. का खर्च हम लोग टैंकर पर करते हैं। गर्मी के दिनों में तो इसकी संख्या और बढ़ जाती है। लगभग 45 टैंकर रोजाना आते हैं। गर्मी के समय में तो कभी-कभी ऐसा होता है कि टैंकर मिलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम तो यही उम्मीद कर रहे हैं जैसे पुणे के अन्य क्षेत्रों में मनपा जलापूर्ति कराती है, वैसे ही वाघोली में भी कराए।- अभिषेक कुमार, सदस्य, विवेक विहार सोसायटी
Source: Dainik Bhaskar January 07, 2026 09:14 UTC