Pune City News: जश्न का हुड़दंग रोकने किलों पर कड़ा पहरा - News Summed Up

Pune City News: जश्न का हुड़दंग रोकने किलों पर कड़ा पहरा


भास्कर न्यूज, मुलशी। बीते साल को विदाई और नए साल के स्वागत का उत्साह पूरे राज्य में चरम पर है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा और पर्यटक ऐतिहासिक गढ़ और किलों की सैर पर जाते हैं। कई बार जश्न के नाम पर शराब का सेवन कर गंदगी फैलाते हैं। इससे ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान पहुंचता है। इन विघातक गतिविधियों को रोकने के लिए पुणे की गढ़ किला संवर्धन समिति की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 को राज्य के 243 किलों पर खड़ा पहरा नामक राज्यव्यापी मुहिम चलाई जाएगी। ताकि ऐसी गतिविधियां पर लगाम लगाई जा सके।समिति के संस्थापक योगेश सोनवणे ने बताया कि बुधवार दोपहर 4 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक किलों के प्रवेशद्वरा पर समिति के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। किले पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक पर्यटक के बैग की जांच की जाएगी। शराब, नशीले पदार्थ, सिगरेट, बीड़ी और प्लास्टिक की बड़ी वस्तुएं साथ ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। यदि कोई पर्यटक नियमों का उल्लंघन करता है या विरोध करता है, तो स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद ली जाएगी।- एक महीने से चल रही तैयारीवन विभाग, पुलिस प्रशासन और राज्य पुरातत्व विभाग के समन्वय से यह मुहिम चलाई जा रही है। पिछले एक महीने से इसकी तैयारी चल रही थी। राज्य के 12 जिलों में संस्था के 70 से 80 सक्रिय कार्यकर्ता स्थानीय लोगों की मदद से इस अभियान को सफल बनाएंगे। पिछले दो दिनों से 25 से 30 कार्यकर्ता लगातार नियोजन में जुटे हुए हैं।हमारा उद्देश्य पर्यटन को रोकना नहीं, बल्कि किलों पर स्वच्छता और शांति बनाए रखना है। ऐतिहासिक विरासत का सम्मान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पर्यटक अनुशासन के साथ नए साल का आनंद लें और इस मुहिम में सहयोग करें।- योगेश सोनवणे, संस्थापक, गडकिल्ले संवर्धन समिति


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2025 09:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */