Pune City News: चुनाव से पहले अजित पवार को झटका, उम्मीदवार ने नाम वापस लिया - News Summed Up

Pune City News: चुनाव से पहले अजित पवार को झटका, उम्मीदवार ने नाम वापस लिया


भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। मनपा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) को लगातार झटके लगते नजर आ रहे हैं। पहले भोसरी क्षेत्र के वार्ड 6 में राष्ट्रवादी उम्मीदवार द्वारा नामांकन न भरने से भाजपा के रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए थे। शुक्रवार को वार्ड 10 (शाहूनगर–संभाजीनगर) में भी राष्ट्रवादी के अधिकृत उम्मीदवार की नामवापसी के चलते भाजपा की सुप्रिया चांदगुड़े की निर्विरोध जीत तय हो गई है। इसके साथ ही चुनाव से पहले ही भाजपा के दो पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं।- पिछली हार के बाद पहली जीतवार्ड 10 में शाहूनगर, संभाजीनगर, एचडीएफसी कॉलोनी, इंदिरानगर, दत्तनगर, विद्यानगर, लालटोपीनगर, अमृतेश्वर कॉलोनी, म्हाडा कॉलोनी और मोरवाड़ी क्षेत्र शामिल हैं। यहां लोगों के पिछड़ा वर्ग (महिला) ‘बी’ आरक्षित सीट के लिए भाजपा की ओर से सुप्रिया चांदगुड़े ने नामांकन दाखिल किया था। चांदगुडे के खिलाफ मनसे और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पहले ही नाम वापस ले लिया। इसके चलते वार्ड 10 (बी) से सुप्रिया चांदगुड़े की निर्विरोध जीत सुनिश्चित हो गई। वे उद्योगपति उमेश चांदगुड़े की भाभी हैं। वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, तब उन्हें 9,933 मत मिले थे। इस बार बिना मतदान के ही उनका पार्षद बनने का सपना साकार हुआ है। भाजपा ने लगातार दूसरी सीट निर्विरोध जीतकर राजनीतिक बढ़त बनाई है।


Source: Dainik Bhaskar January 03, 2026 15:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */