Pune City News: चंद्रकांत पाटिल से पंगा लेना बालवड़कर को पड़ा भारी, अब ‘घड़ी’ के सहारे दी चुनौती - News Summed Up

Pune City News: चंद्रकांत पाटिल से पंगा लेना बालवड़कर को पड़ा भारी, अब ‘घड़ी’ के सहारे दी चुनौती


भास्कर न्यूज, पुणे। भाजपा ने अपने दो बार के पूर्व नगरसेवक अमोल बालवड़कर का पत्ता मनपा चुनाव में काट दिया है। प्रभाग-9 से पार्टी ने लहू बालवड़कर को टिकट दिया है। लहू को टिकट दिलाने के पीछे राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल (दादा) की तगड़ी फील्डिंग बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान चंद्रकांत पाटिल (दादा) को खुलेआम चुनौती देना अमोल बालवड़कर को भारी पड़ गया। हालांकि बालवड़कर ने तुरंत ही अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस का साथ लेते हुए घड़ी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना तय कर लिया। अब यह चुनाव सीधे-सीधे दादा के लिए चुनौती बन गया है क्योंकि अमोल बालवड़कर ने फिर एक बार चंद्रकांत पाटिल को सीधी चुनौती दे डाली है।विधानसभा चुनाव में कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा का टिकट पाने के लिए अमोल बालवड़कर ने पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्होंने खुद को स्थानीय उम्मीदवार बताते हुए और कार्यकर्ताओं के समर्थन का दावा करते हुए सीधे चंद्रकांत पाटिल का कड़ा विरोध किया था। उम्मीदवारी की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शनों, बैठकों में उनके आक्रामक रुख और सार्वजनिक नाराजगी के कारण यह विवाद काफी बढ़ गया था। स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। आखिरकार, वरिष्ठों के आदेश के बाद बालवड़कर ने विधानसभा चुनाव की दौड़ से अपने कदम पीछे खींच लिए थे। हालांकि, उसी समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई थी कि इस नाराजगी और बगावती तेवरों का खामियाजा बालवड़कर को आने वाले मनपा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।भाजपा ने मेरे साथ विश्वासघात किया - अमोल बालवड़करमैंने कोथरुड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन तब देवेंद्र फडणवीस के बोलने पर मैं पीछे हट गया था। मैंने चंद्रकांत पाटिल के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया और उन्हें लाखों वोटों के अंतर से जिताया। लेकिन अब भाजपा ने मेरे साथ विश्वासघात किया है। अगर मुझे दो दिन पहले भी बता दिया जाता, तो मैं मान लेता लेकिन ऐन वक्त पर मेरा टिकट काट दिया गया। इसलिए मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जाने का निर्णय लिया है और पार्टी ने मुझे उम्मीदवारी भी दे दी है।


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2025 08:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */