भास्कर न्यूज, पुणे। दूसरी अखिल भारतीय ओपन फिडे रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु पुराणिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।मंचर स्थित जीवन मंगल कार्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता के नौवें और अंतिम दौर में शीर्ष बोर्ड पर हुए मुकाबले में ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु पुराणिक ने महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर आकांक्षा हगवणे को ड्रॉ पर रोका। इसके साथ ही उन्होंने कुल 8 अंक और 60 बुकोल्स कट अंक औसत के आधार पर खिताब अपने नाम किया।दूसरे बोर्ड पर खेले गए मुकाबले में सृजित पॉल ने मोहम्मद शेख को पराजित कर 8 अंक और 54.5 बुकोल्स कट अंक औसत के साथ उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वहीं अनिरुद्ध पोटावड़ ने शेजल संजय पर जीत दर्ज करते हुए 7.5 अंक और 56.5 बुकोल्स कट अंक औसत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंटे ने कहा कि इस प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत उच्च रहा। खेड़, आंबेगांव और जुन्नर इन तीन तालुकों से आए खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से बहुमूल्य अनुभव प्राप्त हुआ है, जिससे भविष्य में और अधिक प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी उभरेंगे।प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी के साथ 60,000 रुपये जबकि उपविजेता को ट्रॉफी सहित 40,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण मोर्डे फूड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं प्रतियोगिता निदेशक हर्षल मोर्डे के हाथों किया गया। इस अवसर पर सीए मदन देशपांडे, डॉ. आशीष पोखरकर, विक्रम कोकणे, विशाल गावड़े, मुख्य निर्णायक आईए दीप्ती शिदोरे, आईए अथर्व गोड़बोले, आईए श्रद्धा विंचवेकर और आईए आम्रिश टल्लू सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
Source: Dainik Bhaskar January 07, 2026 10:06 UTC