भास्कर न्यूज, पुणे। कोरेगांव पार्क क्षेत्र में फ्लैट में घुसकर चाकू की नोक पर एक युवती से साढ़े ग्यारह लाख रुपये के सोने के आभूषण लूट लिए जाने की घटना सामने आई है। लुटेरों द्वारा की गई मारपीट में युवती घायल हो गई। इस मामले में कोरेगांव पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता युवती कोरेगांव पार्क की गली नंबर पांच स्थित एक सोसायटी में रहती है। रविवार, 4 दिसंबर को शाम करीब साढ़े सात बजे दो अज्ञात युवक उसके फ्लैट का दरवाजा खटखटाकर अंदर घुस गए। दरवाजा खुलते ही आरोपियों ने युवती को चाकू दिखाकर डराया और जान से मारने की धमकी दी।आरोपियों ने युवती को शयनकक्ष की अलमारी खोलने के लिए मजबूर किया और उसमें रखे करीब 11 लाख 40 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से धमकाकर मौके से फरार हो गए।घटना के तुरंत बाद युवती ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले, परिमंडल पांच की पुलिस उपायुक्त राजलक्ष्मी शिवणकर, सहायक पुलिस आयुक्त संगीता अल्फांसो-शिंदे तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डोके ने घटनास्थल का दौरा किया।पुलिस ने सोसायटी परिसर और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है तथा उनके आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar January 06, 2026 17:58 UTC