भास्कर न्यूज, पुणे। व्यवसाय के लिए बैंक से कर्ज दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से 51 लाख रुपए की ठगने का मामला सामने आया है। मामले में खड़क पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।पुलिस ने आदित्य मोहन रेलेकर, करण विजय इजंतकर, श्रीनिवास पांडुरंग बकरे के खिलाफ खड़क पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक व्यापारी की शुक्रवार पेठ में दुकान है। पिछले साल तीनों आरोपियों से पहचान हुई थी। व्यापारी को तीनों आरोपियों ने झांसे में लिया और बैंक से लोन दिलाने का भरोसा दिलाया। व्यापारी को बिजनेस के लिए निधि की जरूरत थी। शिकायतकर्ता आरोपियों के बातों में आ गया। आरोपियों ने लोन मंजूरी, बैंक प्रक्रिया और दस्तावेज पूरे कराने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में शिकायतकर्ता से कुल 51 लाख रुपए लिए। बाद में न तो उन्हें कोई बैंक लोन दिलाया गया और न ही उनके पैसे वापस किए गए। जब लंबे समय तक टालमटोल चलती रही और कर्ज भी नहीं मिला, तब व्यापारी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। खड़क पुलिस में शिकायत कर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 08:51 UTC