Pune City News: इंस्टाग्राम के जरिए साजिश, 17 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या - News Summed Up

Pune City News: इंस्टाग्राम के जरिए साजिश, 17 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या


भास्कर न्यूज, पुणे। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लड़की द्वारा संपर्क कर मिलने के लिए बुलाए गए 17 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमनसिंह गचांड (उम्र- 17) के रूप में हुई है। इस हत्याकांड के आरोपी उत्तमनगर इलाके के बताए जा रहे हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले अमनसिंह और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। प्राथमिक जांच में उसी रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात सामने आई है। जांच में यह भी उजागर हुआ है कि आरोपियों ने अमनसिंह को फंसाने के लिए एक लड़की के माध्यम से साजिश रची।बताया गया कि 29 दिसंबर को अमनसिंह घर से बाहर निकला था। आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर संपर्क में रही लड़की के जरिए उसे कात्रज इलाके में बुलाया। इसके बाद उसे खेडशिवापुर क्षेत्र में ले जाया गया, जहां उस पर पत्थरों और कोयते से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को पानी रोकने के लिए बनाई गई एक चारी (नाली) में दफना दिया गया।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, चार महीने पहले अमनसिंह गचांड के खिलाफ उत्तमनगर पुलिस थाने में एक व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था।इस मामले में मृतक के परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम और उनके मोबाइल नंबर पुलिस को दिए थे।


Source: Dainik Bhaskar January 06, 2026 08:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */