शहीद जवानों का नम आंखों के साथ किया गया अंतिम संस्कारहमले में शहीद हुए राज्य के दो वीर जवानों संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर को शनिवार को नम आंखों से विदाई दी गई. पटना के फतूहा त्रिवेणी घाट और भागलपुर के कहलगांव गंगा घाट में जैसे ही जवानों को मुखाग्नि दी गई 'सजय अमर रहे और 'रतन अमर रहे' के गगनभेदी नारे गूंजने लगे. सीआरपीएफ के जवानों के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों में गम और गुस्से का भाव था. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव सिन्हा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए तो वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा राज्य मंत्री राम नारायण मंडल ठाकुर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. शहीद जवानों का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय राजधानी से पटना लाया गया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा अन्य ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Source: NDTV February 17, 2019 03:17 UTC