पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला (Pulwama Terror Attack) करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के 19 वर्षीय आतंकी का पत्थरबाजी का लंबा इतिहास रहा है. उसके परिवार को अब भी भरोसा नहीं हो रहा है कि वह फियादीन (सुसाइड बॉम्बर) बन गया. आदिल अहमद डार था वह आतंकी, जिसने CRPF के काफिले पर हमले को अंजाम दियाएनडीटीवी से बातचीत में गुलाम हसन डार ने कहा कि मैं इस हमले में शहीद जवानों के परिजनों का दर्द समझता हूं. कहा, '' मैं चाहता हूं कि कोई भी फिदायीन न बने, लेकिन अभी भी इस तरह की मानसिकता है. भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान की निंदा की और पड़ोसी मुल्क से आतंकवादियों को सहयोग देना बंद करने तथा उसकी जमीन से संचालित हो रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की मांग की है.
Source: NDTV February 16, 2019 21:00 UTC