खास बातें गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की बैठक बैठक में खुफिया एजेंसियों के प्रमुख हुए शामिल एनएसए अजीत डोवाल ने भी लिया हिस्सापुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) में पड़ोसी पाकिस्तान की संलिप्तता पर डोजियर तैयार करने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, ''पुलवामा हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर आधारित एक डोजियर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) को सौंपा जाएगा. सूत्रों ने बताया कि इस डोजियर के जरिये भारत आतंकी संगठनों के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को बेनकाब करना चाहता है. पाकिस्तान सरकार ने एक बयान में कहा कि कश्मीर के पुलवामा में हमला (Pulwama Terror Attack) ‘‘एक गंभीर चिंता का विषय है''. बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने दुनिया के किसी भी हिस्से में हिंसा की कार्रवाई की हमेशा निंदा की है.
Source: NDTV February 16, 2019 20:24 UTC