Priyanka Chopra Jonas की अगली फिल्म The Sky is Pink का फर्स्ट लुक आया सामने - News Summed Up

Priyanka Chopra Jonas की अगली फिल्म The Sky is Pink का फर्स्ट लुक आया सामने


Priyanka Chopra Jonas की अगली फिल्म The Sky is Pink का फर्स्ट लुक आया सामनेनई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। वे आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आई थी। इसके बाद से बॉलीवुड में वापसी का उनके फैंस को इंतजार था। अब उनकी अगली फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink ) का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ गया है।प्रियंका चोपड़ा जोनस की अगली फिल्म द स्काई इज पिंक का फर्स्ट लुक टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival) के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से अनवील किया गया है। दरअसल फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा।The Sky is Pink में प्रियंका चोपड़ा जोनस, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जायरा वसीम (Zaira Wasim) लीड रोल में हैं। शोनाली बोस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पल्मनरी फाइबरोसिस से ग्रसित एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।आपको बता दें कि ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने हाल ही में कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर कर इस बात ऐलान कर दिया है कि वो एक्टिंग की दुनिया हमेशा के लिए छोड़ रही हैं। जायरा की प्रियंका चोपड़ा के साथ द स्काई इज पिंक उनकी आखिरी फिल्म होगी। जायरा ने एक्टिंग छोड़ने का ऐलान ऐसे वक्त किया है जब वो इस फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन अब खबरों की मानें तो वो इस फिल्म के प्रमोशन में भी भाग नहीं लेंगी।Posted By: Rahul soni


Source: Dainik Jagran July 24, 2019 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */