Priyanka Chopra ने ट्रोलर को दिया मुंहतोड़ जवाब, 'फिगर' को लेकर किया था कमेंट - News Summed Up

Priyanka Chopra ने ट्रोलर को दिया मुंहतोड़ जवाब, 'फिगर' को लेकर किया था कमेंट


प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म मैट्रिक 4 की शूटिंग पूरी की हैl इसके अलावा वह टेक्स्ट फॉर यू में भी नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा फिल्म अभिनेत्री है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंlनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर उनके फिगर पर कटाक्ष करने वाले ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया हैl प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर उनकी आलोचना करनेवाले को लताड़ लगाई हैl प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में क्वर्की बॉल ड्रेस पहने हुए देखा गया थाl इसके बाद उनकी ड्रेस को लेकर कई मीम बनने लगे थेlप्रियंका चोपड़ा ने अपनी खास ड्रेस में तस्वीर शेयर की थीl हालांकि यह यूजर को यह पसंद नहीं आई थीl एक यूजर ने लिखा, 'यह आप क्या कर रही है मैम? आप इस प्रकार की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो फिर अच्छा फिगर रखने का क्या मतलब?' इसपर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'फिगर कोई मायने नहीं रखताl यही बात महत्वपूर्ण हैl'The fact that a “figure” doesn’t matter 👊🏽🤯 that’s the point. क्या यह आपके परिवार को परेशान करता है? यह किस पर प्रभाव डाल रहा है?


Source: Dainik Jagran February 24, 2021 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */