Priyanaka Chopra की इस ड्रेस का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मज़ाक, एक्ट्रेस ने मीम शेयर कर मीमर्स को कहा थैंक्यू - News Summed Up

Priyanaka Chopra की इस ड्रेस का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मज़ाक, एक्ट्रेस ने मीम शेयर कर मीमर्स को कहा थैंक्यू


Priyanaka Chopra की इस ड्रेस का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मज़ाक, एक्ट्रेस ने मीम शेयर कर मीमर्स को कहा थैंक्यूPriyanka Chopra Hilarious Memes बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा गज़ब की अदाकारा तो हैं हीं साथ ही वो अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। परफेक्ट और जबरदस्त पर्सनैलिटी के साथ प्रियंका ख़ुद को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं।नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा गज़ब की अदाकारा तो हैं हीं साथ ही वो अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। परफेक्ट और जबरदस्त पर्सनैलिटी के साथ प्रियंका ख़ुद को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं। एक्ट्रेस जितनी खूबसूरत ड्रेडिशनल कपड़ों में लगती हैं, उतनी ही हॉट वो वेस्टर्न ड्रेस में भी लगती हैं। हालांकि कभी-कभी वो ऐसी ड्रेसेज़ का चुनाव भी कर लेती हैं, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। स्टाइल आइकन मानीं जाने वाली प्रियंका को कई इवेंट्स में उनकी ड्रेस की वजह से ही जबरदस्त ट्रोल किया गया है।जैसे हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को फिर से उनकी एक ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर एक्ट्रेस के तमाम तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं, लेकिन मज़े की बात ये है कि एक्ट्रेस ने ख़ुद उन मीम्स को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है और मीमर्स को थैंक्यू कहा है। दरअसल, प्रियंका की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने बॉलनुमा हरे कलर की एक ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को बांध रखा और पैरों में ब्लैक रंग के स्टॉकिंग्स पहने हुए हैं। इस ड्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रियंका ने अपने ऊपर एक बॉल रख रखी है।एक्ट्रेस की इस फोटो का मजकर ख़ूब मज़ाक बन रहा है। प्रियंका ने ढेर सारे मीम्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है और मीमर्स को शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा दिन बनाने के लिए शुक्रिया’।I like this one pic.twitter.com/rjixOnvmRu — Vernon Menezes (@VernonLm10) February 24, 2021आपको बता दें कि इन दिनों प्रियंका अपनी बुक 'अनफिनिश्ड' को लेकर भी खबरों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बुक लॉन्च की है जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में नज़र आई थीं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran February 24, 2021 06:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */