Pipeline burst again, partial water supply today - News Summed Up

Pipeline burst again, partial water supply today


उदयपुर | शहर की प्यास बुझाने वाली जयसमंद जल परियोजना की पाइप लाइन मंगलवार दोपहर पौने दो बजे फिर से फूट गई। इससे बुधवार को शहर के कई इलाकों में होने वाली जलापूर्ति आंशिक रूप से होगी।. विभागीय अधिकारी के अनुसार केवड़े की नाल में एक जगह पाइपलाइन फूट गई। वहीं दो जगहों पर बड़े लीकेज होने से केवड़ा पंप हाउस थ्री को बंद किया। वहीं कुछ देर बाद जयसमंद पंप हाउस एक को भी बंद कर कर्मचारी रात नौ बजे तक मरम्मत व वैल्डिंग कार्य में जुटे रहे। जहां देर रात मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद पंप हाउस शुरू किए। मरम्मत कार्य को लेकर 7 घंटे पंप हाउस बंद रहने से फिल्टर प्लांट में पानी कम मात्रा में एकत्रित हो पाया। इससे शहर के कई हिस्सों में बुधवार को जलापूर्ति आंशिक रूप से होगी।बता दें कि पिछले माह उक्त पाइप लाइन कई बार फूट चुकी है। मरम्मत के बाद शहर को पानी उपलब्ध कराना विभाग व कर्मचारियों के लिए चुनौती बनी हुई है।


Source: Dainik Bhaskar January 27, 2026 22:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */