क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए फैन्स का यह गाना इंटरनेट पर वायरलXऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने के बाद टेस्ट सीरीज में भारत की जीत लगभग तय हो गई है लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रविवार को कहा कि सोमवार को चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन उनकी टीम आत्मसम्मान के लिए ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैच में 31 साल बाद पहली बार फॉलोऑन का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।हैंड्सकॉम्ब ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन के खेल के बाद कहा कि उनके पास मैच ड्रॉ करने का अच्छा मौका है जिससे भारत की बढ़त को 2-1 पर रोक सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए। बारिश और खराब रोशनी के कारण चौथे दिन सिर्फ 25.2 ओवर का खेल हो सका।पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा, ‘हम अब मैच ड्रॉ करने के लिए खेलेंगे और इसके बाद आकलन करने की कोशिश करेंगे कि हमें कहां सुधार करना है और टीम को किस तरह एकजुट होना है। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमें पता है कि अगर अंतिम दिन हम निकाल लेते हैं तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। हम अपने देश और दुनिया को दिखा सकते हैं कि हम एक अच्छी टीम बनने से ज्यादा दूर नहीं है।’चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (99 रन देकर 5 विकेट) ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहले ही टेस्ट में 5 विकेट चटकाए जिससे मेजबान टीम पहली पारी में 300 रन पर सिमट गई। कुलदीप ने टेस्ट में दूसरी बार पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए है। हैंड्सकॉम्ब ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में कुलदीप और जसप्रीत बुमराह का सामना करना सबसे मुश्किल है।उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि दोनों अपने क्षेत्र में विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। बुमराह 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं और सटीक लाइन एवं लेंग्थ से उनका सामना करना काफी मुश्किल हो जाता है। वह गेंद को दोनों ओर स्विंग करा सकते हैं जो ऐेसे एक्शन के साथ उन्हें प्रभावशाली बनाता है।’ हैंड्सकॉम्ब ने कहा, ‘कुलदीप काफी प्रभावशाली हैं। उन पर हावी होना मुश्किल है। वह जिस रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, उससे आगे बढ़कर खेलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने पैर के निशान का सही तरीके से इस्तेमाल किया।’
Source: Navbharat Times January 06, 2019 12:16 UTC