Patna News: प्रयास रंग अड्डा में प्रवाज की सशक्त नाट्य प्रस्तुति, दर्शकों पर छोड़ी गहरी छाप - News Summed Up

Patna News: प्रयास रंग अड्डा में प्रवाज की सशक्त नाट्य प्रस्तुति, दर्शकों पर छोड़ी गहरी छाप


पटना ब्‍यूरो।एक्जिबिशन रोड स्थित प्रयास रंग अड्डा में सन 2025 के अवसर पर नाटक &प्रवाज&य की भव्य और प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति हुई। यह प्रस्तुति विश्वविख्यात नाटककार फ्रेडरिक ड्यूरेनमेट के मूल नाटक इनसेंट एट ट्वाइलाइट के हिंदी रूपांतरण पर आधारित थी, जिसका अनुवाद प्रख्यात रंग निर्देशक पीयूष मिश्रा ने किया है। नाटक का निर्देशन युवा और प्रतिभाशाली निर्देशक सुरवल आर्या ने किया, जिन्होंने कम समय में नाटक को प्रभावशाली मंचीय रूप प्रदान किया.नाटक की कथा एक ऐसे लेखक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्या करने के बाद उसी घटना पर उपन्यास लिखता है। यह उपन्यास लाखों पाठकों द्वारा पढ़ा और सराहा जाता है, जिससे नैतिकता, अपराधबोध और समाज की संवेदनशीलता जैसे गंभीर प्रश्न उभरकर सामने आते हैं। यह विषय दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में पूरी तरह सफल रहा.नाटक में स्वयं निर्देशक सुरवल आर्या एवं मनीष कुमार ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। वहीं चंद्रकांत कुमार पांडेय का कथानक के अनुरूप संगीत नाटक की भावनात्मक गहराई को और मजबूत करता है.नाटक का औपचारिक उद्घाटन पूर्व रंग निर्देशक मिथिलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी रवि भूषण बब्बलू, रजनी शरण, ममता सिंह, गुड़िया कुमारी, विक्रांत कुमार एवं विनोद कुमार की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।कम समय में तैयार इस नाटक की प्रस्तुति को दर्शकों ने भरपूर सराहना दी और अंत में तालियों की गूंज के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। &प्रवाज&य निश्चय ही समकालीन रंगमंच की एक सशक्त प्रस्तुति के रूप में याद किया जाएगा।


Source: Dainik Jagran December 21, 2025 02:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */