पटना ब्यूरो। प्रेमा लोक मिशन स्कूल के निदेशक एवं भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम ने भारत के राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों के नाम,खुला पत्र लिखकर पर्यावरण परिषद का गठन करने की मांग उठायी। है। गुरुदेव ने बताया कि पूरी दुनिया पर्यावरण असंतुलन के कारण उत्पन्न विभिषिकाओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और पटना की अबो हवा खराब हो चुकी है, लोग मास्क लगाकर चलने को मजबूर है, स्कूलों को बंद कर दिया गया है अगर आज हम नहीं चेते तो स्थिति और भी भयावह हो जायेगी जो कोरोना से भी ज्यादा विपदा ला सकती है। भारत सहित हम दुनिया के कई देशों की सरकार इस गंभीर समस्या से पर निजात दिलाने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं लेकिन दुनिया भर में पर्यावरण असंतुलन को रोका नहीं हैं जा सका है। गुरुदेव ने कहा कि गंभीर समस्या के निदान के लिए विश्वव्यापी जन आंदोलन खोलने की जरूरत है, कि इसके लिए विश्वव्यापी जन सहयोगिता कि जरूरत हैं।
Source: Dainik Jagran November 20, 2024 13:48 UTC