Patna News: पटना-बिहटा वाले हो जाएं सावधान, एयरफोर्स बाउंड्री के बाहर भागा है तेंदुआ; वन विभाग परेशान - News Summed Up

Patna News: पटना-बिहटा वाले हो जाएं सावधान, एयरफोर्स बाउंड्री के बाहर भागा है तेंदुआ; वन विभाग परेशान


Patna News पटना और बिहटा के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि एक तेंदुआ वन विभाग को चकमा देकर फरार हो गया है। बिहटा में इसकी देखा जाने की खबर से इलाके में खलबली मच गई है। वन विभाग की टीम ने इसकी खोजबीन शुरू की है और जल्द ही इसे पकड़ने की उम्मीद है। लोगों से अफवाहों से बचने का आग्रह किया गया है।संवाद सूत्र,बिहटा। Patna News: पटना और बिहटा वाले सावधान हो जाएं क्योंकि एक तेंदुआ, वन विभाग को चकमा देकर फरार हो गया है। सोमवार को तेंदुआ बिहटा में फिर खलबली का कारण बना रहा। कभी एयरफोर्स बाउंड्री के अंदर तो कभी बाहर होने की सूचना से आम लोग के साथ ही वन विभाग की टीम भी हैरान व परेशान रही। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी देर रात तक उसे पकडा नहीं जा सका था। छठ व्रती भी संशय मेंजिससे वायु सेना केंद्र स्थित सूर्यमंदिर में छठ व्रत को लेकर संशय ज्यों का त्यों बना रह गया। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से तेंदुए के कारण वायुसेना केंद्र में जारी उहापोह की स्थिति के बीच सोमवार को तब खलबली मच गई जब अचानक गोखुलपुर गांव के निकट बाधार में एक युवक ने उसे देखने की सूचना दी। इस सूचना से ही कई गांव में खलबली मच गई। तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन एवं वन विभाग को दी गई।करीब दो घंटे बाद वन विभाग एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसकी छानबीन शुरू किया। लगभग 1 घंटे तक चले एक्सरसाइज के बीच में ही वायु सेना से वन विभाग की टीम को कॉल आया कि परिसर में स्थित एक सीसीटीवी में तेंदुआ देखा गया है।सीसीटीवी में तेंदुआ दिखने की पुष्टि होते ही एक बार फिर सारा सामान समेट कर वन विभाग की टीम एयरफोर्स प्रांगण में लौट गई।बताया जाता है कि गोकुलपुर निवासी विनोद राय बाधार में किसी काम से गए थे। बोरिंग के पास दिख गया तेंदुआ


Source: NDTV November 05, 2024 06:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...