पटना : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा। एक तरफ जहां पूरा राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहा, वहीं पटना में अपराधियों का तांडव बैक-टू-बैक देखने को मिल रहा है। पीरबहोर थाने के सीतामढ़ी मुहल्ले में रहने वाले सोहेब नाम के शख्स को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया।बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में गोलीबारी हुई है। पीएमसीएच कैंपस में गोलीबारी की सूचना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। परिसर में अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग की। बताया जाता है कि वर्चस्व को लेकर पीएमसीएच में फायरिंग की जाती है।गोलीबारी की घटना में एक पुलिसकर्मी और एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है। दोनों को पीएमसीएच में ही भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के 5 खोखे बरामद किए हैं। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
Source: Navbharat Times May 04, 2021 16:41 UTC