Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम बाबूपुर में खेत में बिजली के कनेक्शन व मोटर पम्प की डोरी कटने को लेकर हुए वाद-विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी समरी सिकदार पिता जीतेन्द्र सिकदार उम्र ५२ वर्ष निवासी ग्राम बाबूपुर थाना बृजपुर की रिपोर्ट पर थाने में आरोपी हेतराम द्विवेदी पिता बद्री प्रसाद द्विवेदी एवं उसकी पत्नी सुकरती बाई के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६(बी), ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना विवाद को लेकर फरियादी समीर सिकदार ने पुलिस को बताया कि दिनांक २७ जनवरी को शाम ०६ बजे से ०६:३० बजे के दौरान की घटना है वह अपने खेत में बने टपरे के पास खड़ा था उसी समय आरोपी हेतराम द्विवेदी पिता बद्री प्रसाद द्विवेदी निवासी इटवांकला हाल बाबूपुर अपनी पत्नी सुकरती बाई के साथ जमुनहाई की ओर से अपने खेत में बने टपरे की ओर आ रहा था जो कि शराब पीए हुए था मुझे देखकर गालियां देने लगा तथा आरोप लगाया कि मेरी बिजली की डोरी देवा बाला की डोरी के साथ जोडकर तुमने विद्युत पम्प चलाया है और तुम्ही लोगों ने बिजली विभाग से मिलकर मेरा कनेक्शन कटवाया है और मेरी डोरी काटकर ले गए हो मेरी डोरी जोड दो मंैने कहा कि हमने ऐसा नहीं किया है न ही डोरी जोडूंगा तो वह गालियां देते हुए बोला कि कुंए में फेंक दूंगा और पकडकर मुझे खीचने लगा जिससे मैं और वह टपरे के पास पडी मिट्टी के ढेर से फिसलकर नीचे गिर गए तभी हेतराम की पत्नी ने उसे डण्डे से मारा जिससे चोटे लगीं और इसके बाद दोनों अपने टपरे में चले गए। इसी दौरान मेरी पत्नी पुष्पारानी व पुत्र कार्तिक आ गए जो कि विवाद को लेकर शिकायत करने हेतराम के टपरे के पास पहुंचे तो हेतराम की पत्नी ने पत्थरबाजी की जिससे मेरी पत्नी व पुत्र को चोटो आईं हैं।
Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 14:36 UTC