Panna News: प्लेसमेंट कैम्प में तीस छात्र विंड वल्र्ड में चयनित, मल्टीनेशनल कंपनी में मिलेगा रोजगार - News Summed Up

Panna News: प्लेसमेंट कैम्प में तीस छात्र विंड वल्र्ड में चयनित, मल्टीनेशनल कंपनी में मिलेगा रोजगार


Panna News: शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में विंड वल्र्ड लिमिटेड ने प्लेसमेंट कैंप लगाया। मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन व इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्रों ने हिस्सा लिया। कुल 82 छात्रों में से 30 चयनित हुए जिनमें पवई से 14, पन्ना से 3 और सतना से 13 शामिल हैं। कार्यक्रम मां सरस्वती पूजन से शुरू हुआ। कंपनी के एचआर प्रमुख विश्वास महाजन ने बताया कि विंड वल्र्ड पिछले 30 साल से भारत में सक्रिय मल्टीनेशनल कंपनी है। यह प्लेसमेंट मुख्यत: राजस्थान, महाराष्ट्र व गुजरात के लिए है। चयनित छात्रों को जल्द ज्वाईनिंग लेटर ईमेल से भेजा जाएगा। संस्था प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने कहा केवल पढ़ाई से नहीं कंपनी में काम कर दक्षता बढ़ाकर ही भविष्य संवारा जा सकता है। पॉलीटेक्निक पन्ना की प्राचार्य कमला अग्रवाल व सतना की प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित कर मेहनत व अनुशासन पर जोर दिया। टीपीओ रामपाल कुशवाहा ने बताया कि पवई पन्ना, सतना व कटनी के 82 छात्र रजिस्टर्ड थे। 47 ने लिखित परीक्षा पास की जिनमें से 30 का चयन कंपनी नियमों के अनुसार हुआ। चयनित छात्रों को व्याख्याता आकाश गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, एन.पी. वर्मा समेत कई शिक्षकों ने बधाई दी। प्लेसमेंट सफल बनाने में राजेश सेन, देवेंद्र गर्ग व अन्य ने सहयोग किया।


Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 17:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */