पंजाब में लॉकडाउन 30 जून तक, वहां की सरकार भी बॉर्डर खोलने की सहमति देगी तभी बिना ई-पास जा पाएंगेदैनिक भास्कर Jun 01, 2020, 05:48 AM ISTपानीपत. प्रदेश की दिल्ली-पंजाब समेत सभी सीमाएं सोमवार से खुल जाएंगी। एक जिले से दूसरे जिले में भी लोग आ-जा सकेंगे। जिलों के डीसी सीआरपीसी की धारा-144 के अंतर्गत व्यक्तिगत आवाजाही पर सिर्फ रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंध लगा सकते हैं। यह फैसला रविवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। हालांकि, पंजाब में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है।अगर वहां की सरकार बॉर्डर खोलने पर सहमति देगी तभी लोग बिना ई-पास पंजाब में एंट्री कर सकेंगे। कैबिनेट के फैसले के अनुसार, अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक बाजारों की सभी दुकानें खुल सकेंगी। रविवार को बाजार बंद रखे जाएंगे। भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीसी, निगम आयुक्त व मार्केट एसोसिएशन की होगी। रोडवेज बसों की आवाजाही की समय-सारिणी समय-समय पर परिवहन विभाग द्वारा जारी की जाएगी। सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लाॅकडाउन रहेगा। इसके बाहर सिर्फ 8 तरह की गतिविधियों को छोड़कर बाकी काम किए जा सकेंगे। धामिक स्थलों पर फैसले के लिए 6 जून को फिर से कैबिनेट की बैठक होगी।दुकान में एक समय में 5 लोगों से ज्यादा न हों
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2020 00:29 UTC