Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में दागे मोर्टार, भारत ने दिया करारा जवाब - News Summed Up

Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में दागे मोर्टार, भारत ने दिया करारा जवाब


Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में दागे मोर्टार, भारत ने दिया करारा जवाबजागरण संवाददाता, पुंछ। Pakistan Violates Ceasefire: नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी के केसी सेक्टर और पुंछ में भारी गोलाबारी के बाद मंगलवार को भी पाक सेना ने पुंछ के पांच सेक्टरों को निशाना बनाया। कई गोले लोगों के घरों के पास गिरे। इस गोलाबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पाक सेना ने सुबह पुंछ जिले के देगवार, माल्टी, कृष्णा घाटी, मेंढर और मनकोट सेक्टरों में एकाएक भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने पहले इन पांचों सेक्टरों की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। इसके बाद रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दागने शुरू कर दिए।इसपर भारतीय सेना ने भी अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिए। बावजूद इसके पाक सेना रुक रुककर गोलाबारी जारी रखे हुए है। पाक सेना द्वारा दागे जा रहे गोले घरों के आसपास गिर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पाक सेना आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने के लिए पिछले कई दिनों से गोलाबारी कर रही है, लेकिन भारतीय सेना उनके मंसूबे नाकाम बना रही है।Posted By: Tanisk


Source: Dainik Jagran July 23, 2019 17:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */