ऐसे में आइए जानते हैं धान की किस्म Pusa-44 की बुआई पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने पानी की अधिक खपत करने धान की किस्म पूसा-44 पर अगले खरीफ सत्र से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है. साथ ही साथ अगले सत्र से धान की किस्म पूसा-44 पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि पराली ना जलायेभगवंत मान ने किसानों से आग्रह के स्वर में कहा कि कृपया आप लोग पराली जलाने की प्रथा को बंद करें. साथ ही साथ वो जमीन बंजर भी कभी-कभी हो जाती है. दो महीने खेत मिलेंगे खालीपंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पूसा-44 धान को पकने में 152 दिन लगते हैं.
Source: Dainik Jagran October 06, 2023 05:05 UTC