महिला ने राज्य की महिला हेल्पलाइन अभयम (State's Women's Helpline Abhayam) 181 पर कॉल कर तलाक की मांग की है. महिला ने कॉल कर तलाक के लिए मदद मांगी और वजह बताई है कि वो पबजी गेमिंग पार्टनर के साथ रहना चाहती है. पहले भी दो महिलाओं का कॉल आया था जहां उन्होंने अपने बच्चों की पबजी गेम की लत के बारे में जानकारी दी थी. काउंसलर ने बताया कि पबजी पार्टनर से बात करने की वजह से महिला का पति से झगड़ा हो गया था. काउंसलर ने महिला को फिर विचार करने को कहा है और महिला को पबजी गेम की लत से बाहर से निकलने के लिए मनोचिकित्सक की सलाह दी है.
Source: NDTV May 17, 2019 06:45 UTC