PSL 2021 का पहला मैच 9 जून को, लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साथ यूट्यूब पर देखें मैच - News Summed Up

PSL 2021 का पहला मैच 9 जून को, लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साथ यूट्यूब पर देखें मैच


PSL 2021 का पहला मैच 9 जून को, लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साथ यूट्यूब पर देखें मैचRizwan Noor Khanपाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL 2021) का छठा सीजन दो बार स्‍थगित होने के बाद आखिरकार नई डेट के साथ शुरू होने जा रहा है। नए शिड्यूल के अनुसार 9 जून को पहला मैच खेल जाएगा। सभी मैच लाइव टेलीविजन प्रसारण के साथ ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग के जरिए देखे जा सकते हैं। सभी मैचों को यूट्यूब पर भी लाइव देखा जा सकता है।दो बार टल चुके PSL के मैच20 फरवरी 2021 को PSL 2021 की शुरुआत को हुई थी, लेकिन कोरोना के कारण लीग को 3 मार्च को रोक दिया गया था। तब तक 14 मैच खेले जा चुके थे, जबकि 20 मैच होने थे। PSL के बाकी मैच यूएई में कराने की घोषणा के बाद 1 जून से 20 जून तक सभी मैच खेले जाने थे। लेकिन, तय डेट तक कई प्‍लेयर्स और ऑफिशियल्‍स के यूएई नहीं पहुंच सके। इससे दोबारा टूर्नामेंट आगे बढ़ा दिया गया।6 दिन होंगे डबल हेडरपीसीबी ने PSL 2021 के बाकी 20 मैच कराने का नया शिड्यूल जारी किया है। इसके तहत 9 जून से 24 जून तक सभी 20 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से 6 दिन दो मैच होंगे। सभी मैच आबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्‍टेडियम में होंगे। लीग के 15वें मुकाबले में 9 जून को लाहौर कलंदर्स और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला होगा।सभी मैच लाइव ऐसे देखेंरिपोर्ट के अनुसार PSL 2021 के मैचों को शाम 8:30 बजे से लाइव प्रसारण शुरू होगा। भारतीय दर्शक टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोनी स्‍पोर्ट चैनल पर देख पाएंगे। जबकि, ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग के लिए सभी मैच सोनी लिव एप पर देखे जा सकेंगे। वहीं, दुनियाभर के दर्शक टूर्नामेंट के सभी मैच यूट्यूब चैनल BSports Pakistan पर भी लाइव देख सकेंगे।…Nextये भी पढ़ें :10 साल में होंगे 15 आईसीसी T20 और ODI वर्ल्‍डकप, लिस्‍ट देखेंसाउथ अफ्रीकी गेंदबाज बना क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 4 अवॉर्ड और झटकेलंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जुलाई में, देखें शिड्यूलइंग्लैंड दौरे के लिए तगड़ा कोरोना प्रोटोकॉल, जानें कब रवाना होगी टीम इंडिया


Source: Dainik Jagran June 04, 2021 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */