कोविड से मौत भी होती है कवर किसी भी वजह से बीमा कराने वाले की मौत होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये की धनराशि मिलती है। कोविड से मौत भी PMJJBY में कवर होती है, हालांकि साथ में कुछ शर्तें लागू हैं। 18 से 50 साल तक की उम्र का नागरिक PMJJBY का लाभ ले सकता है। PMJJBY स्कीम की पेशकश/एडमिनिस्ट्रेशन LIC (Life Insurance Corporation of India) व अन्य निजी जीवन बीमा कंपनियों के जरिए है।कितना है सालाना प्रीमियम PMJJBY का प्रीमियम सालाना आधार पर मई में कटता है। यह स्कीम 1 जून-31 मई आधार पर चलती है। बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने से बीमा रद्द हो सकता है। PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम केवल 330 रुपये है। अगर कोई साल के बीच में PMJJBY से जुड़ता है तो प्रीमियम अमाउंट एप्लीकेशन की तारीख के आधार पर तय होगा, न कि खाते से पैसा कटने की तारीख के आधार पर। इस स्कीम से जुड़ने के हिसाब से प्रीमियम का स्ट्रक्चर इस तरह है-जून, जुलाई, अगस्त- सालाना प्रीमियम 330 रुपये सितंबर, अक्टूबर, नवंबर- प्रीमियम 258 रुपये दिसंबर, जनवरी, फरवरी- प्रीमियम 172 रुपये मार्च, अप्रैल, मई- प्रीमियम 86 रुपयेकैसे होता है क्लेम PMJJBY का क्लेम हासिल करने के लिए बीमा लेने वाले के नॉमिनी/उत्तराधिकारी को उस बैंक ब्रांच में संपर्क करना होगा, जहां बीमित व्यक्ति का खाता इस जीवन बीमा स्कीम से लिंक है। क्लेम प्राप्ति के लिए बीमित व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र और एक क्लेम फॉर्म को जमा करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्लेम की राशि नॉमिनी के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। PMJJBY एक शुद्ध टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, लिहाजा यह केवल मृत्यु ही कवर करती है और इसमें निवेश फीचर नहीं है। इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट, सरेंडर वैल्यू इत्यादि भी नहीं है।याद रखें ये नियम व शर्तें - एक व्यक्ति PMJJBY के साथ एक बीमा कंपनी और एक बैंक खाते के साथ ही जुड़ सकता है। - स्कीम को बीच में छोड़ने वाले व्यक्ति सालाना प्रीमियम का भुगतान कर और अच्छे स्वास्थ्य की स्वघोषणा यानी सेल्फ डिक्लेरेशन जमा कर फिर से इससे जुड़ सकते हैं। - बीमित व्यक्ति की पॉलिसी लेने के 45 दिन के अंदर एक्सीडेंट के अलावा किसी अन्य वजह से मौत होने पर बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। एक्सीडेंट की वजह से हुई मौत इस पॉलिसी में पहले दिन से कवर होती है। - अगर जॉइंट बैंक अकाउंट होल्डर्स स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो अकाउंट के सभी होल्डर्स को अलग-अलग सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होगा। - बीमित व्यक्ति के 55 साल का होने के बाद बीमा अपने आप खत्म हो जाएगा।
Source: Navbharat Times May 04, 2021 10:48 UTC