PMCH से ब्लैक फंगस के 3 मरीज फरार: शिकायत के बाद भी अस्पताल में ठीक से नहीं हो रहा था इलाज; पटना में अब तक ब्लैक फंगस से 39 संक्रमितों की मौत - News Summed Up

PMCH से ब्लैक फंगस के 3 मरीज फरार: शिकायत के बाद भी अस्पताल में ठीक से नहीं हो रहा था इलाज; पटना में अब तक ब्लैक फंगस से 39 संक्रमितों की मौत


Hindi NewsLocalBiharPatnaBlack Fungus News Update; 39 People Died Of Black Fungus In Patna BiharPMCH से ब्लैक फंगस के 3 मरीज फरार: शिकायत के बाद भी अस्पताल में ठीक से नहीं हो रहा था इलाज; पटना में अब तक ब्लैक फंगस से 39 संक्रमितों की मौतपटना 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतीकात्मक तस्वीर।24 घंटे में 3 संक्रमितों की मौत 20 में ब्लैक फंगस की हुई पुष्टिबिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज जिसे बिहार सरकार विश्व पटल पर देखना चाहती है वहां इलाज नहीं हाे रहा है। शिकायत के बाद भी मरीजों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों का भरोसा टूट रहा है। शुक्रवार को ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती 3 संक्रमितों की फरारी ने ऐसे आरोपों को पुष्ट कर दिया है। PMCH प्रशासन इन मरीजों के भागने को लामा बता रहा है, लेकिन इससे व्यवस्था की पोल खुल रही है। शुक्रवार को ब्लैक फंगस से पटना में 3 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 20 नए संक्रमित भर्ती किए गए हैं। अब तक पटना में ब्लैक फंगस से 39 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।IGIMS में एक संक्रमित की मौत 9 नए मामलेइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को 9 नए मामले आए हैं। एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के साथ ब्लैक फंगस से संक्रमित कुल 14 मरीज भर्ती हैं जबकि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ 93 संक्रमित संस्थान में भर्ती किए गए हैं। ब्लैक फंगस के ऑपरेशन वाले मामले 10 हैं। ब्लैक फंगस की पुष्टि वाले कुल 117 मरीज भर्ती हैं 8 मरीज ऐसे हैं जिनमें ब्लैक फंगस की पुष्टि नहीं हो पाई है।पटना AIIMS में एक संक्रमित की मौत 4 नए मरीजपटना AIIMS में एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसकी हालत ब्लैक फंगस से काफी खराब हो गई थी, इलाज के बाद भी उसपर कोई विशेष असर नहीं पड़ रहा था। डॉक्टरों ने संक्रमित को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी जान नहीं बची। इस दौरान 4 नए मामले ब्लैक फंगस के आए हैं। चारों संक्रमितों को भर्ती किया गया है। उनका इलाज चल रहा है और ब्लैक फंगस को लेकर जांच भी कराई जा रही है।PMCH से 3 भागे 7 नए भर्ती एक की गई जानपटना मेडिकल कॉलेज के ब्लैक फंगस वार्ड से शुक्रवार को 3 मरीज भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि वह लामा हो गए हैं और इसकी रिपोर्ट भी कर दी गई है। इस बीच 6 संक्रमितों को ऑपरेशन नहीं होने के कारण पटना AIIMS और IGIMS के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि रेफर किए गए सभी 6 मरीजों को ऑपरेशन की जरुरत थी जो PMCH में पूरी नहीं हो रही थी। शुक्रवार की रात तक कुल 19 संक्रमित भर्ती थे। यह संख्या 3 मरीजों के भागने के बाद की है। अब बड़ा सवाल यह है कि संस्थान में वार्ड में भर्ती मरीज बिना सूचना के कैसे फरार हो गए। वार्ड में किसी की ड्यूटी नहीं थी या फिर ड्यूटी के बाद भी मनमानी की गई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि यहां से मरीज रेफर होते हैं ऑपरेशन नहीं होता है। इस कारण से मरीजों को भरोसा नहीं था और वह चले गए। अब विभाग उन्हें लामा बताकर अपना कोरम पूरा करने में जुटा है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...