88 मिनट में पीएम मोदी ने युवाओं को दिया यह मंत्र साल 2021 यानी आजादी की 75वीं सालगिरह। इस बार पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 88 मिनट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा- यही समय है, सही समय है, कुछ ऐसा नहीं है जो तुम पा न सको।साल 2020 में तीसरा सबसे लंबा भाषण साल 2020 में स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का करीब 90 मिनट का संबोधन उनका लाल किले से तीसरा सबसे बड़ा भाषण है। तब पीएम मोदी ने हर भारतीय को हेल्थ कार्ड देने वाली नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन जैसी बड़ी योजना के तत्काल प्रभाव से शुरू होने का ऐलान किया था।साल 2019 में 92 मिनट बोले थे पीएम मोदी साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी रंग-बिरंगे साफे में नजर आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए करीब 92 मिनट का भाषण दिया था। यह उनका दूसरा सबसे लंबा संबोधन था।2018 में पीएम मोदी 83 मिनट बोले साल 2018 में पीएम मोदी का भाषण अपेक्षाकृत छोटा रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले से 83 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया।2017 में पीएम मोदी ने सिर्फ 56 मिनट संबोधित किया साल 2017 में भी पीएम मोदी का भाषण उम्मीद से छोटा रहा था। पीएम मोदी ने 2017 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से 56 मिनट तक देश को संबोधित किया।साल 2016 में पीएम मोदी ने दिया सबसे लंबा भाषण साल 2016 में लाल किले की प्राचीर से लगातार तीसरी बार पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने 94 मिनट तक भाषण दिया। यह प्रधानमंत्री के तौर पर लाल किले से दिया गया उनका अबतक का सबसे लंबा भाषण है।2015 में 88 मिनट देश के सामने रखी अपनी बात साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार लाल किले से देश को संबोधित किया था। इस दौरान उनका भाषण 88 मिनट का था।
Source: Navbharat Times August 15, 2021 05:03 UTC