Sources: Prime Minister Narendra Modi exchanged usual pleasantries with the Prime Minister of Pakistan Imran Khan i… https://t.co/zJ1aPmEpOC — ANI (@ANI) 1560524367000किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पीएम नरेंद्र मोदी अभी तक पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात की खबरें हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दोनों नेताओं में कुछ देर के लिए भेंट हुई है। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच यह मुलाकात एससीओ समिट के दौरान लीडर्स लॉन्ज में हुई। हालांकि अब तक भारत की तरफ से इस संबंध में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।बता दें कि पाक पीएम इमरान कई बार पीएम मोदी से बातचीत की अपील कर चुके हैं। वहीं, भारत का कहना है कि जब तक पाक की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक भारत बातचीत नहीं करेगा।गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को मोदी और इमरान एक कार्यक्रम में एक साथ थे, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। भारत के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि एससीओ सम्मेलन से इतर मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष खान के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है। इस सब के बाद इमरान खान ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।एससीओ समिट के दौरान भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सभी सदस्य देशों की तरफ से घोषणापत्र जारी किया गया है, जिसमें आतंकवाद को भी मुद्दा बनाया गया है। भारत की तरफ से बार-बार उठाए जाने वाले सीमा पार आतंकवाद को भी इस घोषणा पत्र में जगह दी गई है।इससे पहले पीएम मोदी ने एससीओ समिट में आतंकवाद के खिलाफ जोरदार वार किया है। उन्होंने सदस्य देशों से आतंकवाद को समर्थन देने वाले राष्ट्रों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। साफ है कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले राष्ट्रों की बात कर पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को समर्थन, प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देने वाले राष्ट्रों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। एससीओ सदस्यों को आतंकवाद के सफाये के लिए एक साथ आकर काम करना चाहिए।'
Source: Navbharat Times June 14, 2019 16:13 UTC