PM Modi Photos: बाइडन से फिस्ट पंप, मैक्रों से गल‍बहियां... G20 में पीएम मोदी के ये अंदाज देखिए - News Summed Up

PM Modi Photos: बाइडन से फिस्ट पंप, मैक्रों से गल‍बहियां... G20 में पीएम मोदी के ये अंदाज देखिए


ट्रंप के बाद बाइडन संग भी मोदी का याराना पीएम मोदी की बाइडन के पूर्ववर्ती डोनाल्‍ड ट्रंप से भी खूब बनती थी। बाइडन जब राष्‍ट्रपति बने तो मोदी ने उनकी तरफ भी दोस्‍ती का हाथ बढ़ाया। G20 से आई यह तस्‍वीर देखकर तो लगता है कि बाइडन ने वह हाथ थाम लिया है। तस्वीरों में मोदी को बाइडन के साथ घूमते हुए देखा जा सकता है जिसमें लग रहा है कि वे हल्की-फुल्की बातचीत कर रहे हैं। दोनों नेता प्रसन्न मुद्रा में देखे जा सकते हैं।...मोदी के गले लग गए मैक्रों प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को जी20 से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। एक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच सामरिक द्विपक्षीय संबंधों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत आपसी एवं वैश्विक हितों के कई मुद्दों पर ‘‘सार्थक चर्चा’’ हुई। मोदी और मैक्रों से मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे।जॉनसन और ट्रूडो संग दिखी मोदी की गर्मजोशी PMO ने जो तस्‍वीरें शेयर की हैं, उनमें मोदी ब्रिटिश पीएम बोरिश जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मिलते दिख रहे हैं। मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30-31 अक्टूबर को रोम की यात्रा पर हैं।मर्केल और लूंग से भी बात करते दिखे मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने G20 की तस्‍वीरें ट्वीट की हैं। इनमें मोदी को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग समेत अन्‍य नेताओं संग बात करते देखा जा सकता है।वैक्‍सीन पर मोदी का बड़ा वादा पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की। बाद में मोदी ने G20 देशों के सामने कहा कि भारत नए साल से कोरोना टीके की पांच अरब डोज का उत्पादन करने को तैयार है। मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन से भी बातचीत की।


Source: Navbharat Times October 31, 2021 15:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */