पुलवामा अटैक ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और पीएम नरेंद्र मोदी जब बिहार के बरौनी जिले में विकास योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे तो मंच पर भी इसकी गूंज सुनाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंच से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया। उन्होंने शहीदों में शामिल बिहार के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो आग आप लोगों के दिल में है, वही आग मेरे दिल में है।शनिवार को भोपाल में सीआरपीएफ जवानों ने अपने परिजनों के साथ पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। भोपाल के शौर्य स्मारक में सैनिकों और उनके परिवारों नें शांति मार्च निकाला। देखें तस्वीरें14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए फिदायीन हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।सीआरपीएफ जवानों ने शौर्य स्मारक में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।सीआरपीएफ जवानों के साथ उनके परिवारीजनों ने भी शांति मार्च में हिस्सा लिया।40 जवानों की शहादत के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा और दुख है।शांति मार्च में हिस्सा लेते हुए पुलिस के जवान।देशभर में लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कोई कैंडल लाइट मार्च, शांति मार्च तो कोई फूलों और सैंड आर्ट के जरिए जवानों की शहादत को याद कर रहा है।भोपाल में शांति मार्च में बच्चों ने भी हिस्सा लिया और मोमबत्ती जला देश के शहीदों को याद किया।सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवारों ने शौर्य स्मारक में मोमबत्तियां जलाकर देश के लिए शहीद होने वाले 40 वीर सपूतों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।भोपाल में सीआरपीएफ जवानों को याद करने के लिए निकले शांति मार्च में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।सीएम नीतीश संग पीएमपीएम रविवार को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की राज्य को सौगात देने पहुंचे थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। उनमें बिहार के दो जवान, पटना के मसौढ़ी निवासी संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के रत्न कुमार ठाकुर शामिल थे।पीएम ने पुलवामा हमले के शहीदों को नमन करते हुए कहा, 'मैं अनुभव कर रहा हूं कि आपके और देशवासियों के दिल में कितनी आग है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में भी है।' पीएम ने रविवार को 13,365 करोड़ की लागत से बनने वाली पटना में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने करीब एक दर्जन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी हिस्सा लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के शहरी क्षेत्र में 3,200 वर्ग किमी में 9. 75 लाख घरों में पीएनजी और वाहनों के लिए सीएनजी आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया, जबकि यहां बाढ़, सुल्तानगंज और नवगछिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न स्थानों के लिए 1427.14 करोड़ रुपये की लागत से 22 अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
Source: Navbharat Times February 17, 2019 07:59 UTC