We've always heard "What Bengal thinks today, India thinks tomorrow". We have to take inspiration from this and move forward together: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/rOkhCIOuvz — ANI (@ANI) June 11, 2020एग्रीकल्चर इकोनॉमी को वर्षों की गुलामी से किया मुक्तपीएम ने कहा, 'किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जो निर्णय हाल में हुए हैं, उन्होंने एग्रीकल्चर इकोनॉमी को वर्षों की गुलामी से मुक्त कर दिया है। अब भारत के किसानों को अपने उत्पाद, अपनी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आज़ादी मिल गई है। लोकल उत्पाद के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड अप्रोच को अब भारत में बढ़ावा दिया जा रहा है, उसमें भी सभी के लिए अवसर ही अवसर हैं। जिन जिलों, जिन ब्लॉक्स में जो पैदा होता है, वहीं आसपास इनसे जुड़े क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।'पिछड़े लोगों तक पहुंच रही बैंकिंग सेवाएंपीएम मोदी ने कहा, 'अब देश में बैंकिंग सर्विस का दायरा सभी पिछड़े लोगों तक पहुंच रहा है। DBT, JAM यानी जनधन, आधार व मोबाइल के माध्यम से बिना लीकेज के करोड़ों लाभार्थियों तक जरूरी सहायता पहुंचाना संभव हुआ है। आप ये जानते ही हैं कि जीईएम प्लेटफॉर्म पर छोटे-छोटे सेल्फ हेल्प ग्रुप, MSMEs, सीधे भारत सरकार को अपने सामान और अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं। देश में ही सोलर पैनल की मैन्युफेक्चरिंग, पावर स्टोरेज की क्षमता बढाने के लिए बेहतर बैटरीज के R&D और मैन्यूफैक्चरिंग में निवेश करें जो इस काम में जुटे हैं, ऐसे संस्थानों के, MSMEs के साथ आएं।'Decades ago Swami Vivekananda wrote, 'The simplest method to be worked upon at present is to induce Indians to use their own produce and get markets for Indian artware in other countries'. This path shown by Swami Vivekananda is inspiration for India in post-COVID world: PM Modi pic.twitter.com/dHhKXPVRub — ANI (@ANI) June 11, 2020टैगौर की कविता से भरा जोशपीएम मोदी ने कहा, 'गुरुवर टैगौर ने अपनी कविता ‘नूतोन जुगेर भोर’ में कहा है-“चोलाय चोलाय बाजबे जोयेर मेरी,पाएर बेगेई पोथ केटे जाय कोरिश ना आर देरी” अर्थात हर आगे बढ़ने वाले कदम पर घोषनाद होगा। दौड़ते पाँव ही नया रास्ता बना देंगे। अब देरी मत करो'Watch PM Modi Embed Code#WATCH live from Delhi: PM Modi's inaugural address on 95th Annual Day of Indian Chamber of Commerce via video conferencing https://t.co/8fPsHTBEJG" rel="nofollowICC is one of the oldest Chambers in the country. We are hosting our 95th Annual Plenary Session where Shri Narendra Modi,@PMOIndia , will be the Chief Guest. Register for the webinar which is on 11th, June 2020 from 11 am onwards, here https://t.co/j2YEYeb2dt" rel="nofollow pic.twitter.com/fKOT8770c5प्रधानमंत्री ने इससे पहले सीआईआई की बैठक में कहा था कि विश्व में भारत के प्रति एक विश्वास पैदा हुआ है। भारत को एक विश्वसनीय पार्टनर के रूप में देखा जाता है। इसका फायदा भारतीय उद्योगों को उठाना चाहिए। सीआईआई के 125 वें सालाना सत्र को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था, 'दुनिया एक विश्वसनीय पार्टनर के लिए देख रही है। भारत में क्षमता है, ताकत है और योग्यता है। इस समय भारतीय उद्योगों को विश्वभर में भारत के प्रति पैदा हुए विश्वास का फायदा उठाना चाहिए।'पीएम ने कहा था, 'ग्रोथ को वापस लाना इतना कठिन नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय उद्योगों के पास आत्मनिर्भरता का एक स्पष्ट लक्ष्य है।' प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश को अब 'Made in India' उत्पाद बनाने की जरूरत है, जो 'Made for the World'हों।यह भी पढ़ें: लगातार पांचवें दिन लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं दामदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसमें अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लॉकडाउन के शुरुआती चरणों में औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद औद्योगिक गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस विकट समय में 20 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पैकेज भी लाया गया।Posted By: Pawan Jayaswalडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran June 11, 2020 04:00 UTC