Hindi NewsLocalUttar pradeshGorakhpurPM Launches PM USHA Scheme Through Video conferencingPM ने वीडियो-कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से PM-USHA योजना लांच की: DDU के दीक्षा भवन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, वीसी बोलीं- बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च फैसिलिटी के लिए मिली ग्रांटगोरखपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से PM-USHA योजना की लांचिग किया। जम्मू से लाइव प्रसारण के दौरान PM ने 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की VC प्रोफेसर पूनम टंडन, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर सीताराम जैसावाल, सत्या पांडेय, अंजू चौधरी, पूर्व कुलपति प्रोफेसर यूपी सिंह और यूनिवर्सिटी के टीचर्स व छात्र-छात्राओं ने PM के लाइव प्रसारण से जुड़कर परियोजना के बारे में जाना और यूनिवर्सिटी को मिले 100 करोड़ की ग्रांट के लिए आभार ज्ञापित किया।इस दौरान VC प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि PM-USHA योजना का
Source: Dainik Bhaskar February 20, 2024 22:12 UTC