आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी देश के प्रधानमंत्री साहब को अपने द्वारा ही बनाए कानूनों का उल्लंघन करने के कारण जुर्माना भरना पड़ा हो? हो सकता है ना सुना हो, लेकिन आज सुनोगे। मामला है रोमानिया का। यहां के प्रधानमंत्री लुडोविक ओरबान को एक कानून तोड़ने पर 600 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा।सोशल डिस्टेंस से जुड़ा था ये कानूनदरअसल, हुआ ये कि पीएम की स्मोकिंग करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई। यहां तक कि इन इन तस्वीरों में लुडोविक ओरबान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे। वो मंत्रियों के बीच बैठे थे। इतना ही नहीं, वह एक सरकारी बिल्डिंग में स्मोकिंग कर रहे थे, जहां उनके साथ लोग भी मौजूद दिख रहे थे।नहीं पहना था मास्कयहां तक कि पीएम ने इस दौरान अपने चेहरे पर मास्क भी नहीं पहना था। बता दें कि कोरोना वायरस के बाद से रोमानिया में स्मोकिंग प्रतिबंधित है। इससे पहले रोमानिया के प्रधानमंत्री लुडोविक ओरबान के जन्मदिन का था, जिसमें बधाई देने लोग पहुंचे थे, वहां पर भी इन नियमों का उल्लंघन हुआ।600 डॉलर ठोका गया जुर्मानाइन सब कानूनों को तोड़ने के कारण पीएम को 600 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा है। भारतीय करंसी के हिसाब से मामला 45,000 रुपये के आसपास बैठता है। उनपर दो किस्म के जुर्माने लगाए हैं, एक कि उन्होंने समारोह में लोगों के बीच मास्क नहीं पहना और दूसरा लोगों के बीच बैठकर स्मोकिंग से जुड़ा है। तो देखा भैया, कानून तो सबके लिए एक है।
Source: Navbharat Times June 01, 2020 10:18 UTC